सोमवार, 13 मार्च 2017

एक बेहद खूबसूरत मंदिर.... हटी सिंह जैन मंदिर, अहमदाबाद(गुजरात)




हटी सिंह जैन मंदिर....... अहमदाबाद (गुजरात) ........ मैने अपने जीवन में बहुत सारे जैन मंदिर देखे है,  परन्तु हटी सिंह जैन मंदिर की इमारत की नक्काशी बहुत ही महीन और खूबसूरत हैं ....इस मंदिर का निर्माण अहमदाबाद के एक धनी जैन व्यापारी सेठ हटी सिंह ने करवाना शुरू किया, परन्तु मंदिर पूर्ण होने से पहले ही सेठ जी की 49साल में मृत्यु हो गई.... फिर उन की धर्मपत्नी सेठानी हरकूनवर ने इस मंदिर को सन् 1848में पूर्ण किया...... और  इस मंदिर निमार्ण पर आठ लाख रुपये का खर्चा आया, जो कि उस समय बहुत बड़ी राशि थी........सेठ हटी सिंह ने  अपने प्रिय अराध्य जैन धर्म के 15वे तीर्थाकंर श्री धर्मनाथ जी की मूर्ति को सम्पूर्ण मंदिर के प्रांगण में मध्य  स्थित दो मंजिला मंदिर में  मुख्यत: स्थापित किया और बाकी तीर्थाकंर जैन भगवानों की मूर्तियां पूरे मंदिर के खूब महीन नक्काशीदार गलियारों में स्थापित की गई है..... और इस मंदिर का एक और मुख्य आकर्षण है... इस का कृति स्तम्भ....... जो कि चितौड़ दुर्ग के विजय स्तम्भ की भांति ही हैं......
हटी सिंह जैन मंदिर के मुख्य द्वार के नक्काशीदार स्तम्भ.... मैं 
हटी सिंह जैन मंदिर अहमदाबाद 
हटी सिंह जैन मंदिर में बना कृति स्तम्भ 
हटी सिंह जैन मंदिर का सुंदर गलियारा...जिसमें सभी जैन तीर्थाकरों के मंदिर बने हुए हैं 

हटी सिंह जैन मंदिर का गलियारा और मुख्य मंदिर का एक भाग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें